
क्राफ्ड की मीटिंग में चंडीगढ़ के निवासियों की समस्याओं पर चर्चा
चंडीगढ़ दिनभर
चंडीगढ़। सेक्टर-38 में क्रॉफ्ड की कार्यकारिणी में की बैठक आयोजित की गई। मीटिंग में एसएसपी कंवरदीप कौर बतौर मुख्यातिथि थीं। एसएसपी कंवरदीप कौर ने रेजिडेंट के मुद्दों पर सहमति जताते हुए आमजनों से पुलिस को सहयोग की भी गुजारिश की। क्रॉफ्ड के चेयरमैन हितेश पूरी, महासचिव अनीश गर्ग, महासचिव रजत मल्होत्रा, सीनियर वाइस चेयरमैन उमेश घई ने शहरवासियों की समस्याओं का मेमोरेंडम दिया और कहा कि जल्द समाधान किया जाए। एसएसपी ने कहा कि पुलिस पब्लिक से ही है और पब्लिक के लिए ही है और लगातार ऐसी पुलिस पब्लिक मीटिंग से उन्हें आम लोगों से मिलकर समस्याओं का पता लग रहा है और अधिकतर समस्याएं तुरंत ही सुलझा ली जाएंगी।

वहीं कुछ समस्याओं को एडमिनिस्ट्रेशन तक ले जाएंगी। एसएसपी ने कहा कि अगले महीने से चंडीगढ़ पुलिस समावेश प्रोग्राम के तहत होगी आमजनों की समस्या हल। पीसीआर की लगातार मॉनिटरिंग पुलिस हेड क्वार्टर में होती हैं और अगर किसी को कोई शिकायत हो तो वह उन्हें नोट करवा सकते हैं और सामान्यत: पीसीआर 3 से 4 मिनट में घटनास्थल पर पहुंच जाती है । इस दौरान डीएसपी चरणजीत ङ्क्षसह विर्क और सेक्टर-39 पुलिस स्टेशन के एसएचआं नरिंदर पटियाल भी मौजूद थे।