
12 से 14 हमलवरों ने सौरभ को उतारा मौत के घाट पुलिस आसपास के सीसीटीवी खंगाल कर आरोपियों की तालाश में जुटी
चंडीगढ़ दिनभर
चंडीगढ़। चंडीगढ़ में हत्याओं का सिलसिला थम नहीं रहा है। पिछले कुछ महीनों के अंदर शहर के कई युवकों को चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया गया है। वहीं अब ऐसी ही एक खौफनाक वारदात चंडीगढ़ के मौली जागरां थाने के अंतर्गत हुई है। जहां विकास नगर में शुक्रवार रात एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मारने आए हमलावरों ने युवक को चाकुओं से गोदा और उसे खून से लहूलुहान कर मौके से फरार हो गए। इधर युवक के साथ इस वारदात से इलाके में दहशत फैल गई और सूचना फौरन पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और खून से लहूलुहान युवक को सेक्टर-32 के सरकारी अस्पताल ले जाया गया।
जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार, हमलावरों ने जिस युवक को मौत के घाट उतारा है। वो नाबालिग था। युवक की उम्र 16 साल के करीब बताई जा रही है। वो दसवीं क्लास में पढ़ता था। युवक को मारने वाले हमलावार भी कम उम्र के ही बताए जा रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए हमलावरों को गिरफ्त में ले लिया है और उनसे आगे की पूछताक्ष के साथ बनती कार्रवाई कर रही है।