
निगम की सदन मीटिंग में सांसद और आप पार्षदों में गाली-गलौच का मामला
चंडीगढ़ दिनभर
चंडीगढ़। मंगलवार को हुई नगर निगम की सदन मीटिंग में सांसद और आप पार्षदों में गाली-गलौच के मामले में आज सारंगपुर में विरोध करने जा रहे आम आदमी पार्टी के चार पार्षद और कई समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। फिर सेक्टर-17 पुलिस थाने ले गई। बता दें कि सारंगपुर में वीरवार शाम पांच बजे सांसद किरण खेर का एक कार्यक्रम था। पुलिस को भनक लगी कि आम पार्षद उक्त कार्यक्रम में सेक्टर-22 से सारंगपुर में विरोध प्रदर्शन करने जाएंगे।

इसके बाद पुलिस ने आप पार्षदों को डड्डूमाजरा के पास से हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए गए पार्षदों में दमनप्रीत सिंह, अंजू कत्याल, प्रेम लता और जसबीर सिंह लाडी हैं।