
चंडीगढ़ दिनभर
चंडीगढ़। कांग्रेस पार्टी के पार्षदों की बैठक मंगलवार को राजीव गांधी कांग्रेस भवन में हुई। इसकी अध्यक्षता चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष एचएस लक्की ने की। बैठक शहर के लिए नए गारबेज प्रोसेसिंग प्लांट की प्रस्तावित एजेंडे पर चर्चा करने के लिए आयोजित की गई, जिसमें सभी पार्षदों ने अपने विचार व्यक्त किये और अंत में यह निर्णय लिया गया कि महापौर अनूप गुप्ता के अनुरोध पर कांग्रेस पार्टी गारबेज प्रोसेसिंग प्लांट की प्रेजेंटेशन में शामिल होगी। यह महसूस किया गया कि कांग्रेस पार्टी को शहर के हित में इस प्रेजन्टेशन को जरूर देखना चाहिए। एचएस लक्की ने कहा कि प्रेजन्टेशन देखने के बाद पार्टी फिर से अपने पार्षदों की बैठक करेगी और प्रस्तावित प्लांट पर अपना फैसला लेगी।