
इंटर मीडिया टेबल टेनिस चैंपियनशिप
चंडीगढ़. इंटरमीटिया टेबल टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन चंडीगढ़ प्रेस क्लब की तरफ से बीते शनिवार व रविवार को किया गया। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में विभिन्न मीडिया संस्थानों के करीब 30 पत्रकारों ने हिस्सा लिया। सुखविंदर पाल सोढी और ऊषा सिंह ने मेन व वूमन सिंग्ल्स टेबल टेनिस प्रतियोगिता का गोल्ड जीता। जबकि मेन्स डबल्स का गोल्ड सौरभ दुग्गल और सुरिंदर सिंह रावल की टीम ने जीता। जबकि कुणाल चौहान और नवीन त्यागी ने सिल्वर मेडल जीता। इसके अलावा सुखविंदर पाल सिंह सोढी और उमेश की टीम को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। मिक्स्ड डबल्स में ऊषा सिंह और दिनेश ने गोल्ड जीता जबकि रिचा और राजिंदर नगरकोटी की टीम को सिल्वर मेडल मिला।

नतीजे:
मेन्स सिंगल्स: सुखविंदर पाल सोढी (गोल्ड), सुरिंदर सिंह रावल (सिल्वर) कुणाल चौहान (ब्रॉन्ज)
मेन्स सिंगल्स (55+) : संजय बुम्बरू (गोल्ड), राज ऋषि (सिल्वर), अनिल वालिया और मनमोहन गुप्ता मोनी (ब्रॉन्ज)
वुमन्स सिंगल्स: ऊषा सिंह (गोल्ड), रिचा (सिल्वर)
मिक्स्ड डबल्स: दिनेश व ऊषा (गोल्ड), राजिंदर नगरकोटी व रिचा
मेन्स डबल्स: सौरभ दुग्गल व सुरिंदर सिंह रावल (गोल्ड)
कुणाल चौहान व नवीन त्यागी (सिल्वर)
सुखविंदर पाल सौढी व उमेश गरेरा (ब्रॉन्ज)