
आदेश अस्पताल के विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम करेगी लोगों के स्वास्थ्य की जांच : सिंगला लाडवा (कैलाश गोयल). शिव शंकर समाज सेवा समिति रजिस्टर्ड की ओर से शहर के बाबा बंसी वाला वृद्वाश्रम में 26 फरवरी दिन रविवार को नि:शुल्क मेडिकल चेकअप कैम्प का आयोजन किया जाएगा। समिति के सचिव संजय सिंगला ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 फरवरी दिन रविवार को सुबहदस बजे से दो बजे तक नि:शुल्क मेडिकल चेकअप कैम्प का आयोजन किया जाएगा। जिसमें आदेश मेडिकल कालेज एवं अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि नि:शुल्क दवाइयां भी वितरित की जाएगी। इसके साथ-साथ जो टेस्ट किये जाएंगे उन पर 50 प्रतिशत की छूट भी दी जाएगी।
उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि इस कैंप में अधिक से अधिक संख्या में पहुँच कर अपने स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच कराएं। कैंप में कान-नाक-गला, शुगर, चर्म रोग,हड्डी रोग व स्त्री रोग विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम आधुनिक मशीनों से जांच करेगी ।इस अवसर पर शिव शंकर सेवा समिति के सुनील गर्ग, मनोज रहेजा आदि पदाधिकारी गण उपस्थित थे। 22 लाडवा 2:जानकारी देते शिव शंकर सेवा समिति सचिव संजय सिंगला ।