चंडीगढ़ दिनभर
चंडीगढ़। गांव किशनगढ़ स्थित एक मकान से चोरों ने 20 लाख की नकदी और 35 तोला सोना चोरी कर लिया। सूचना के पास आईटी पार्क पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। मकान मालकिन कल्लो देवी ने शिकायत में बताया कि वह और उसकी बेटी सुमन रहते हैं। बेटी की नवम्बर में शादी होनी है, जिसके लिए उन्होंने अपनी 20 लाख कीमत की जमीन बेची थी। साथ ही किनाए के रूप में 10 लाख जुटाए थे।
उक्त रुपए उसने घर में अलमारी में रखे थे। साथ ही 35 ताले सोने के आभूषण जिसमें 2 सोने का हार, 2 सोने के किट्टी सेट, 3 गले की सोने की चैन, 3 हाथ के कड़े, 4 चूडिय़ां और 12 अंगुठियां थीं। शानिवार को कल्लो देवी बेटी के साथ चंडीमंदिर बहन के घर गए थे। सोमवार जब वापस आई तो उन्होंने देखा कि उनके घर के गेट का ताला, दरवाजे का ताला और अलमारी के ताले टूटे थे। इसकी सूचना पुलिस को दी।