Social Post

एडवांस आई सेंटर में आग लगने से पीजीआई परिसर में हड़कंप, जान बचाते फिरे इलाज कराने आये आये मरीज।।

चंडीगढ़ ( अजीत झा ) : चंडीगढ़ के PGI में फिर आग लग गयी है, इस बार एडवांस आई सेंटर में आग लगी | आग लगने का पता लगते ही मरीजों और स्टाफ में अफरा तफरी का माहौल बन गया| इस बार आग एडवांस आई सेंटर के बेसमेंट में लगी है। आग लगने की सुचना मिलते ही सेक्टर 11 फायर ब्रिगेड स्टेशन से दमकल की गाड़िया मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गयी| गौरतलब है रविवार को छुट्‌टी होने से आज सोमवार को भारी संख्या में मरीज आए हुए थे। आग लगने का पता लगते ही तुरंत OPD को खाली कराया गया। उसके बाद आग बुझाने का काम शुरू किया गया। जैसे ही OPD में धुआं भरने लगा तो स्टाफ ने मुस्तैदी दिखाते हुए सेंटर के सभी गेट खोल दिए। साथ में ही धुआं निकालने के लिए खिड़कियों के कांच को तोड़ दिया गया।

इस बारे में जब PGI के सीनियर सेनेटरी अफसर रवि शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि जैसे ही हमें पता चला कि आग लग गई है, हमारे स्पेशल अटेंडेंट और सफाई वाले सब आग को बुझाने और मरीजों की सुरक्षा में लग गए। फिलहाल आग पर काबू कर लिया गया है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट की संभावना है लेकिन अभी इसके बारे में पुख्ता तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता। उन्होंने कहा कि सेंटर के दोनों तरफ से दरवाजे खोल दिए गए और खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए गए ताकि अंदर धुआं न भर जाये

गौरतलब है पीजीआई में 9 अक्टूबर रात को भी नेहरू अस्पताल के ब्लॉक सी में भयंकर आग लग गई थी। इसके बाद मरीजों को निकाल कर नेहरू एक्सटेंशन और नेहरू अस्पताल के ब्लॉक ए में ट्रांसफर किया गया था। 400 से अधिक मरीजों को यहां से क्रेन के जरिए निकालना पड़ा था। इसमें अस्पताल के 7 वार्ड प्रभावित हो गए थे, जो अभी तक भी शुरू नहीं हो पाए हैं। पीजीआई में 1 महीने में दूसरी बार आग लगना यहाँ आने वाले मरीजों की सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है जिसका जवाब देने में पीजीआई अधिकारी असमर्थ हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap