डॉ. तरूण प्रसाद 2023 03 30T113300.909

चंडीगढ़ दिनभर

चंडीगढ़ र्षद ने सेक्टर-45 डी में मकान नंबर 3353 के सामने वाले पार्क में झूले व ओपन एयर जिम की मुरम्मत और रंग रोगन करने के कार्य शुरू करवाया। एरिया पार्षद गुरप्रीत सिंह गाबी और निगम के एसडीओ किरनदीप की उपस्थिति में क्षेत्र की महिलाओं की। एरिया पार्षद गुरप्रीत सिंह गाबी ने कहा कि उनके वार्ड के सभी पार्कों के झूलो की मुरम्मत कार्यों समेत रंग रोगन के कार्य करवाए जा रहे हैं । वार्ड के बच्चों को सुरक्षा के साथ फि़जि़कल एक्टिविटी करने का अवसर प्राप्त होगा व पार्क की ख़ूबसूरती भी बढ़ जाएगी। इसमें 15 लाख के टेंडर के साथ वार्ड में यह कार्य शुरू किए जा रहे हैं। सेक्टर-45 डी में शुरू करवाए जा रहे इस कर्यों को लेकर क्षेत्र वासियों ने एरिया पार्षद गुरप्रीत सिंह गाबी का धन्यवाद किया।

क्षेत्रवासियों ने कहा कि अब उन्हें अपने वार्ड के विकास के किसी भी कार्य के लिए कहना नहीं पड़ता, उनका पार्षद ख़ुद ही वार्ड का मुआयना कर वह जरूरी विकास के सभी कार्यों को अंजाम दे रहे हैं। पार्षद ने कहा कि चंडीगढ़ में विकास के कार्यों में उनका वार्ड शहर का एक नंबर बनकर उभरेगा। सेक्टर 45 से बलदेव कौर, गीता चड्ढा, किरण रजनीं जैन, जगत माता, चंदर,सुरेश कुमार, लालचंद, एचके सैनी, करनैल सिंह, मनमोहन आशु, नितिन राय चौहान, पवन बख्शी, दिलबाग, सुरेश बलजीत सिंह, देविंदर, तरुण सुनेजा व शिवम् एवं सेक्टर 45 के अन्य गणमान्य व्यक्ति थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked