डॉ. तरूण प्रसाद 2023 08 17T122802.249

चंडीगढ़ में लॉरेंस बिश्नोई की पेशी आज सोनू शाह मर्डर केस में अदालत में होगी सुनवाई, पुलिस ने सुरक्षा प्रबंध बढ़ाए चंडीगढ़ के बुडैल में हुए सोनू शाह मर्डर केस में आज जिला अदालत में सुनवाई है। इसके मुख्य आरोपी लॉरेंस बिश्नोई को जिला अदालत में पेश किया जाएगा। इसके चलते चंडीगढ़ पुलिस ने जिला अदालत के आसपास सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी है।

सड़क पर आने जाने वाले रास्तों पर वाहनों को खड़ा नहीं होने दिया जा रहा है। कोर्ट के चारों तरफ पुलिस के जवान तैनात कर दिए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लॉरेंस बिश्नोई को दोपहर बाद अदालत में पेश किया जा सकता है। 2019 में हुई थी हत्या प्रॉपर्टी डीलर सोनू शाह की 28 सितंबर 2019 को हत्या की गई थी। वह अपने साथी जोगिंदर और परविंदर के साथ अपने दफ्तर में बैठा था। तभी तीन युवकों ने आकर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी थी। इस हमले में सोनू के सिर और छाती पर 10 गोलियां लगी थी। जबकि जोगिंदर और परविंदर को एक-एक गोली लगी थी। वारदात के करीब 1 घंटे बाद लॉरेंस बिश्नोई ने फेसबुक पर सोनू की हत्या की जिम्मेदारी ली थी । अगले दिन लॉरेंस बिश्नोई गैंग के राजू बिसोड़ी ने भी इस घटना की जिम्मेदारी ली थी।

होटल के मैनेजर ने किया था खुलासा इस घटना के बाद चंडीगढ़ पुलिस की डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल ने शूटरों को पनाह देने वाले होटल मैनेजर धर्मेंद्र को गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ में शूटर मनजीत, शुभम प्रजापति उर्फ बिकिनी और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम आया था। फरवरी 2020 में राजू को हरियाणा एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद से वह हरियाणा के अलग-अलग जेलों में बंद रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap