
गैंगस्टरों का जाली पासपोर्ट और वीजा बनाने वाले दोनों आरोपी भेजे जेल
चंडीगढ़ दिनभर
चंडीगढ़ गैंगस्टरों व अन्य अपराधियों के जाली पासपोर्ट बना उन्हें विदेश भागने में मदद करने वाले दो आरोपियों को वीरवार को मोहाली कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गौरतलब है कि पिछले दिनों मोहाली स्टेट ऑपरेशन सेल ने दोनों आरोपियों गुरदासपुर निवासी मनप्रीत उर्फ पिस्तौल और मोहित उर्फ रिकी को गिर तार किया था। दोनों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। जानकारी के अनुसार स्टेट ऑपरेशन सेल की जांच में बड़े खुलासे हुए हैं। इसके बाद ऑपरेशन सेल ने आरोपियों से जुड़ा डाटा खंगालना शुरू कर दिया है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि दोनों आरोपी किस-किस गैंगस्टर के संपर्क में थे। दो दिन के पुलिस रिमांड के दौरान दोनों आरोपियों ने खुलासा किया है कि वे काफी समय से जाली पासपोर्ट और वीजा बना रहे हैं। इसके जरिये उन्होंने कई वांटेड गैंगस्टर्स को विदेश भेजा है। इनमें तरनतारन निवासी गुरजंट उर्फ पोलू, लुधियाना निवासी रशपाल उर्फ दाना, जसविंदर उर्फ खाटू, गुरदासपुर निवासी लवप्रीत उर्फ नाभि और नवांशहर निवासी गुरप्रीत उर्फ गोपी व सुखप्रीत उर्फ लवली शामिल हैं। ये सभी देश छोड़कर जा चुके हैं।
नशा व हथियारों की सप्लाई भी करते थे
पकड़े गए दोनों आरोपियों से की गई पूछताछ में सामने आया कि वे सीमा पार से नशा और हथियार भी लाकर सप्लाई करते थे। अब स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल जांच में जुट गई है कि इन आरोपियों ने और किन-किन अपराधियों को नशा और हथियार सप्लाई किए हैं। जल्द ही उनकी गिर तारी भी की जाएगी। वहीं इस पूरे गैंग के लीडर तरनजोत उर्फ दाना और गुरजीत सिंह है जो अपराधिक वारदातों करने की पूरी प्लानिंग तैयार करते थे। अब इन दोनों आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।