चंडीगढ़ दिनभर

चंडीगढ़। ऑनलाइन परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र खुलवाने के नाम पर एक सेवानिवृत कर्मचारी से 6.70 लाख की धोखाधड़ी हो गई। साइबर क्राइम पुलिस थाना ने धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक साजिश रचने की धाराओं में यह केस दर्ज किया है। आरोपी सेक्टर-38 वेस्ट के एचएस मनियाणी हैं। आरोपियों ने एचसीएल टेक्नोलॉजी लिमिटेड, बेंगलुरु की ओर से कर्मी बन कर ऑनलाइन परीक्षा सेंटर खोलने के नाम पर यह ठगी की। मामले में शिकायतकर्ता एक सेवानिवृत सरकारी कर्मी हैं। शिकायतकर्ता ने पुलिस को आरोपियों द्वारा फर्जीवाड़ा करने के लिए इस्तेमाल की गई ईमेल आईडी और अन्य जानकारियां भी पुलिस को जांच के लिए मुहैया करवाई हैं।