
भारी मात्रा में मिली विदेशी सिगरेट, जांच शुरू
चंडीगढ़ दिनभर
मनीमाजरा। लीगल मेट्रोलॉजी डिपार्टमेंट और हेल्थ स्वास्थ्य की ओर से सिविल अस्पताल मनीमाजरा के पास एक शॉप पर रेड मारकर अवैध तौर पर बेची जा रही विदेशी सिगरेट पकड़ी। जानकारी के अनुसार सिविल अस्पताल के पास ‘मां भगवती’ नाम से एक शॉप है।

लीगल मेट्रोलॉजी डिपार्टमेंट और हेल्थ स्वास्थ्य को सूचना मिली थी कि इस दुकान में बिना लाइसेंस के विदेशी सिगरेट बेची जा रही है। इसके बाद लीगल मेट्रोलॉजी डिपार्टमेंट और हेल्थ डिपार्टमेंट ने रेड मारी। रेड के दौरान यहां भारी मात्रा में बिना परमिशन के बेची जा रही सिगरेट मिली। दुकानदार के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने जांच शुरू कर दी है।