Untitled design 5 1

चंडीगढ़: भारतीय जनता पार्टी के सात प्रत्याशी एक जून को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए आज नामांकन पत्र दाखिल कर रहे हैं। पटियाला से भाजपा उम्मीदवार परनीत कौर ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। इस दौरान उनके साथ उनकी बेटी जयइंद्र कौर मौजूद रहीं।  लुधियाना से शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार रणजीत सिंह ने अपना नामांकन भर दिया है। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग के नामांकन से पहले दंगा पीड़ितों ने उनका विरोध किया। राजा वड़िंग सिद्धू मूसेवाला के पिता के साथ नामांकन भरने पहुंचे। संगरूर से आप प्रत्याशी गुरमीत सिंह मीत हेयर ने अपना नामांकन भर दिया है। वहीं भाजपा उम्मीदवार अरविंद खन्ना पार्टी के प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़ के साथ नामांकन भरने पहुंचे।

बठिंडा से अकाली दल की प्रत्याशी हरसिमरत कौर बादल ने अपना नामांकन भर दिया है। इस दौरान उनके साथ पार्टी प्रधान सुखबीर बादल भी मौजूद रहे। वहीं भाजपा उम्मीदवार परमपाल कौर ने भी अपना नामांकन दाखिल कर दिया है, उनके साथ गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी मौजूद थे।

आम आदमी पार्टी के जालंधर उम्मीदवार पवन टीनू ने सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ वित्त मंत्री हरपाल चीमा, स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह, विधायक सेंट्रल रमन अरोड़ा और विधायक नकोदर इंद्रजीत कौर मान भी उपस्थित रहे। गुरदासपुर से अकाली उम्मीदवार दलजीत चीमा ने अपना नामांकन भर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap