
वुमन डे पर तीन बहनों परनीत ,रोमा,सिम्मी का” प्रसिद्धि का सपना हुआ साकार
चंडीगढ़ दिनभर
होली व वीमेन डे के मौके पर शहर की 50 सभ्रांत महिलाओं को किया बहनों ने लिया प्रेरित , फिर खेली सबने फूलों की होली । रोमा ने कहा कि यदि हम तीन बहने कर सकती हैं तो आप क्यों नहीं। सोमवार को सेक्टर 8 में शोरूम 34 में आयोजित हुआ प्रसिद्धि की दास्तान की विस्तृत बयां बहनों की जुबानी। इस मौके मौजूद महिलाएं जिनमे रितु गर्ग , रेणुका सलवान भी थीं ,ने जमकर की मस्ती,। परनीत का मानना है कि यदि कोई महिला ठान ले तो वह कुछ भी कर सकती है , इसी दृढ़ता का प्रदर्शन उनके बचपन के सपने प्रसिद्धि बुटीक की शुरुआत के साथ हुआ।