डॉ. तरूण प्रसाद 2023 07 13T142536.974

चंडीगढ़ दिनभर

चंडीगढ़। पिछले दिनों शहरभर में हुई भारी बारिश की वजह से चंडीगढ़ में कई सड़कों व पुलों को काफी नुकसान पहुंचा है। इस वजह से उन रास्तों को सुरक्षा की दृष्टि से फिलहाल मर मत होने तक बंद कर दिया गया है। सुखना लेक से सुखना चो में भारी मात्रा में पानी छोड़ा गया था, इस वजह से किशनगढ़ पुल, बापूधाम पुल, मक्खन माजरा का पुल, सीटीयू वर्कशॉप के पास स्थित पुल वाला रास्ता फिलहाल बंद है।

लोग इस तरह से जाने का प्रयास न करें। इन पुलों के दाएं और बाएं बोल्डरों को नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा सीटीयू वर्कशॉप के पास रेलवे अंडर ब्रिज की तरफ से ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है। इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 और मौलीजागरां में जलभराव के कारण पंचकूला से आने वाले वाहन बलटाना और हाउसिंग बोर्ड से मध्यमार्ग की ओर आ रहे हैं।

डॉ. तरूण प्रसाद 2023 07 13T142805.074

इससे यहां जाम की स्थित बन गई है। ट्रैफिक को मैनेज करने के लिए पुलिस की तैनाती की गई है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि चंडीगढ़ से पंचकूला जाने के लिए लोग जीरकपुर वाले रास्ते का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे मध्यमार्ग पर वाहनों का वजन कम पड़ेगा और लोगों को भी परेशानी नहीं होगी। जब तक स्थिति नियंत्रण में नहीं आ जाती, पुलिस ने जनता से सहयोग की अपील की है।

शहर की सड़कों पर शाम को 6 से 11 बजे तक काफी ट्रैफिक होता है। इसको नियंत्रित करने के लिए पुलिस तैनात है लेकिन लोगों को भी अपने विवेक का इस्तेमाल करना होगा। साथ ही जो लोग वीआईपी रोड या जीरकपुर जाना चाहते हैं, वो एयरपोर्ट रोड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे ट्रैफिक डायवर्ट हो जाएगा। चंडीगढ़ पुलिस का साथ देकर जनता परेशानी से बच सकती है। चंडीगढ़ दिनभर भी अपील करता है कि स्थिति को नियंत्रण में आने तक पुलिस का सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap