Priyanka secured 59th rank

चंडीगढ़ दिनभर: करनाल.

हरियाणा के करनाल के आरके पुरम की रहने वाली प्रियंका ने अपने मां बाप का सपना पूरा कर दिया है. प्रियंका ने दिल्ली ज्यूडिशियल सर्विस (न्यायिक सेवा) का एग्जाम क्लियर कर लिया है. अब वो जज बनेंगी. उनका इस परीक्षा में 59 रैंक आया है. जिसके बाद से घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. प्रियंका ने पूरे करनाल का नाम रोशन किया है. उसकी प्रेरणा मां हैं. प्रियंका बताती हैं कि उसकी मां की शादी बड़ी कम उम्र में हो गई थी, वो इसलिए ज्यादा पढ़ नहीं पाई. वो अपने सपने मुझमे देखते थे और हमेशा मुझे प्रेरणा देते थे कि बेटा कुछ करो, आगे बढ़ो. मैं रोजाना तैयारी कर रही थी, ये मेरा दूसरा प्रयास था और इस प्रयास में मैंने दिल्ली न्यायिक सेवा का एग्जाम क्लीयर कर लिया है. हमेशा सुबह से शाम तक एक ही रूटीन फॉलो करना पड़ता है. पढऩा पड़ता है. मेहनत के साथ, लगन के साथ, अपडेट रहना पड़ता है और अब खुशी है कि मेहनत रंग लाई है. प्रियंका बताती हैं कि वो अपनी जिम्मेदारी को बखूबी ढंग से निभाएंगी और न्याय और सच्चाई का साथ देते हुए फैसले देंगी. प्रियंका के पिता हरियाणा पुलिस की क्राइम ब्रांच में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं, उन्हें बहुत खुशी है कि उनकी बेटी उनका नाम रोशन किया. उन्होंने कहा कि बेटियां ही सब कुछ हैं. मैंने हमेशा बेटियों को पढ़ाया और उन्हें आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया. नीलोखेड़ी के विधायक धर्मपाल गोंदर भी बधाई देने के लिए पहुंचे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap