
चंडीगढ़ दिनभर
हिसार आर्यनगर स्थित गुरु दक्ष ओधोगिक प्रशिक्षण केंद्र में शनिवार को बैसाखी मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा सहित अनेक गणमान्य नागरिक व क्षेत्र के ग्रामीण मौजूद रहे। अपने संबोधन में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने सभी को बैसाखी की बधाई देते हुए कहा कि हमें अपनी संस्कृति और विरासत को कभी नही भूलना चाहिए। आयोजकों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति, परंपराओं के बारे में जानने का अवसर मिलता है। बैसाखी देश का हर्षोल्लास, उमंग एवं जोश से परिपूर्ण पर्व है, जो भाईचारे एवं एकता का संदेशवाहक है। बैसाखी पर्व के प्रति हमारे समुदाय में अपार श्रद्धा देखने को मिलती है। यह पर्व राष्ट्रीय एकता के सूत्र में बांधने वाला पर्व है।
समारोह के दौरान गुरु दक्ष कुम्हार शिक्षण संस्थान की ओर से समिति द्वारा रखे गए मांग पत्र पर डिप्टी स्पीकर ने संस्थान में आईटीआई के साथ-साथ अन्य कोर्स आरंभ करवाने, रोजगार मेले का आयोजन करवाने, नई कंप्यूटर लैब की स्थापना, भूमिगत टैंक व पेयजल हेतु वाटर कूलर, सीसीटीवी, शेड का निर्माण तथा अन्य मूलभूत कार्य करवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर प्रधान कृष्ण वर्मा, बस्तीराम, विष्णु दत्त, रामअवतार, एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल, शेर सिंह प्रधान, रामकुमार, घड़सी राम, मनोहर लाल नंबरदार, जगतपाल, कृष्ण गंगवा, राम कुमार जाखड़, डॉक्टर लखीराम, शेर सिंह नंबरदार, ओमप्रकाश बगला व राजेश बगला सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।