Untitled design 2

Chandigarh News घने कोहरे का असर शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट चंडीगढ़ में दिख रहा है कुछ फ्लाइट्स 3 घंटे की देरी से चल रही हैं जिसका कारण विजिबिलटी कम होना है, घने कोहरे के कारण की 3 फ्लाइट्स को रद्द करना पड़ गया। एयरपोर्ट के सीईओ राकेश आर सहाय का कहना है कि सुबह के समय विजिबिलटी 80 मीटर के करीब थी।।
धुंध का असर यहीं से पता लगता है की पहली फ्लाइट ने एयरपोर्ट से सुबह 8.28 बजे उड़ान भरी, अमूमन चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पहली फ्लाइट का समय सुबह 5.45 बजे का है। साथ में ही 32 फ्लाइट्स अपने निधार्रित समय से लेट रही हैं।
धुंध का असर ट्रैन पर भी पड़ रहा है, अलग अलग राज्यों से चंडीगढ़ आने वाली ट्रेने भी अपने निधार्रित समय से बहुत घंटे लेट चल रही हैं जिसमें शताब्दी सुपरफास्ट तकरीबन नौ घंटों की देरी से चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंची है। इसके अलावा कालका मेल अपने निधार्रित समय सुबह 1.35 बजे की जगह 14 घंटे लेट पहुंची वही शताब्दी सुपरफास्ट दिल्ली से दोपहर 11 बजे चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पंहुचती यह रात 8.15 बजे चंडीगढ़ पंहुची। जबकि कोच्चिवल्ली भी 3 घंटे लेट, पाटलीपुत्र 2 घंटे 30 मिनट लेट रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap