
शहर में बिना परमिशन हथियार लेने का कल्चर लगातार बढ़ गया है। इस बार सेक्टर 22 के होटल अरोमा का स्टाफ उस समय हैरत में पड़ गया, जब उन्होंने होटल के कमरे में बेड पर पिस्टल और 7 जिंदा कारतूस पड़े देखे। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी और सेक्टर 22 चौकी के एएसआई सुनील ने मौके पर पहुंचकर पिस्टल व कारतूस कब्जे में ले लिए।
मामले में पुलिस ने पटियाला के चरणबाग निवासी प्राइवेट ठेकेदार गुरमान रॉय को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट और डीसी के आदेशों की उल्लंधना की धारा 188 के तहत केस दर्ज कर लिया है। होटल अरोमा में पटियाला का ठेकेदार गुरमान रॉय आया और उसने करीब चार घंटे के लिए कमरा लिया। कहा सीक्रेट मीटिंग है।
इसके कुछ देर बाद होटल का कर्मी रूम में गया,तो उसने देखा कि कमरे में कोई नहीं है और बेड पर पिस्टल और कारतूस मौजूद है। उसने इसकी इत्तला मैनेजर को दी। मैनेजर ने तुरंत पुलिस को बुलाया। जिस पर सेक्टर 22 पुलिस चौकी से एएसआई सुनील और कांस्टेबल सुरेश कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने 9 एमएम की पिस्टल और कारतूसों को कब्जे में लिया। इसके बाद जब ठेकेदार को दबोचा,तो उसने कहा कि वह नीचे खाना खाने गया था। ठेकेदार मौके पर न तो पुलिस को पिस्टल का लाइसेंस दिखा सका और न ही उसके पास शहर में पिस्टल कैरी करने की परमिशन थी। हालांकि उसने दावा किया कि पिस्टल उसकी लाइसेंसी