Untitled design 34

चंडीगढ़ दिनभर: करीब दो साल से चल रही सोनी ग्रुप और जी एंटरटेनमेंट के बीच 10 अरब डॉलर की डील होने से पहले ही टूट गई है. जी एंटरटेंनमेंट इंटरप्राइजेज की सीईओ और एमडी पुनीत गोयनका ने सोशल मीडिया एक्स प्लेटफॉर्म पर इस बात की पुष्टि की जब वो अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में सम्मिलित होने पहुंचे थे। गोयनका ने इस बारे में कहा ‘यह प्रभु की ओर से मिला एक संकेत है.’

रिपोर्ट के मुताबिक, आज, सोमवार 22 जनवरी 2024 को सुबह जापान के सोनी ग्रुप ने Zee के साथ 10 अरब डॉलर की मर्जर डील को समाप्त करने की आधिकारिक घोषणा कर दी और जी एंटरटेनमेंट को टर्मिनेशन लेटर भेजा है. जी एंटरटेनमेंट की ओर से बाजार नियामक को इसकी जानकारी शेयर की गई है. Zee MD पुनित गोयनका ने अपनी एक्स पोस्ट पर लिखा कि जैसे ही मैं प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर आज सुबह अयोध्या पहुंचा, मुझे एक मैसेज मिला कि जिस डील की कल्पना करने और काम करने में मैंने दो साल बिताए, वह विफल हो गया.

गोयनका ने आगे लिखा, ‘मैंने इस डील को सफल बनाने के लिए अपने सर्वोत्तम और सबसे ईमानदार प्रयास किए, लेकिन इसके बावजूद ये सफल नहीं हो सकी. मेरा मानना है कि यह प्रभु से मिला एक संकेत है.’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं सकारात्मक रूप से आगे बढ़ने और भारत की अग्रणी M&E कंपनी को उसके सभी हितधारकों के लिए मजबूत करने की दिशा में काम करने का संकल्प लेता हूं, जय श्री राम.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap