
चंडीगढ़ दिनभर
चंडीगढ़ । गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भ्रम में रहना छोड़ दें। बड़े बयान देने और भीड़ इकठ्ठा करने की बजाय सीबीआई का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि सीबीआई ने अगर दिल्ली के मुख्यमंत्री को नोटिस भेजा है तो सीबीआई के पास कुछ न कुछ जरूर होगा। पत्रकारों से बातचीत के दौरान गृहमंत्री विज ने कहा कि सीबीआई देश में एक सम्मानित संस्था है। अरविंद केजरीवाल से जो भी पूछना चाहती है उसे केजरीवाल को ईमानदारी से बताना चाहिए। वहीं, केजरीवाल के इस बयान कि अगर भाजपा चाहेगी तो सीबीआई उन्हें अरेस्ट भी कर सकती है, पर विज ने कहा कि यह उनका भ्रम है। उनको हर समय भाजपा के सपने आते हैं।
राहुल गांधी द्वारा विपक्ष को एकजुट करने के बयान पर चुटकी लेते हुए गृहमंत्री विज ने कहाकि जितना भी विपक्ष है। इनका पहले इतिहास देखना चाहिए। क्योंकि यह कभी किसी पार्टी से मिल जाते हैं तो कभी किसी और पार्टी से। विज ने कहाकि इनकी एक विचारधारा नहीं है, इनका कोई एक नेता नहीं है और न ही कोई नीति है, इसलिए यह कभी भी अपना असर नहीं दिखा सकते।