सेक्टर 26

सेक्टर-26 : मार्केट कमेटी ओपन ऑक्शन प्लेटफॉर्म में गोलमाल

चंडीगढ़ दिनभर :
स्टेट एग्रीकल्चरल मार्केटिंग बोर्ड ने अंडर सेक्शन 10 के अंतर्गत सब्जी मंडी में काम करने के लिए 162 लोगों के लाइसेंस बनाए हैं। मार्किट कमेटी में फैले भ्रष्टाचार के कारण लाइसेंस धारकों को दो भागों में बांट कर रख दिया है। पहली कैटेगरी में उन लाइसेंस धारकों को रखा गया है, जिनके पोलिटिकल लिंक अच्छे हैं। इस कैटेगरी के लाइसेंस धारकों द्वारा ऑक्शन प्लेटफॉर्म पर कब्ज़ा किया हुआ है और दूसरी कैटेगरी के लाइसेंस धारकों में वह लोग आते हैं जो मार्केट कमेटी को फीस तो दे रहे हैं लेकिन उन्हें ऑक्शन प्लेटफॉर्म पर काम करने के लिए जगह नहीं मिलती। पुलिस लाइन गेट नंबर 1 के सामने बने आलू, प्याज़ ऑक्शन प्लेटफॉर्म पर मार्केट कमेटी स्टाफ में फैले भ्रष्टाचार के कारण चंद लाइसेंस धारकों ने कब्ज़ा किया हुआ है। ऑक्शन प्लेटफॉर्म पर किसी भी लाइसेंस धारक द्वारा बोर्ड लगाने की अनुमति नहीं है। उसके बावजूद ऑक्शन प्लेटफॉर्म पर रसूखदारों के बड़े-बड़े बोर्ड लगे हैं। बोर्ड के नीचे सिर्फ उन्हीं का माल उतरता है और अगर कई दिनों तक माल नहीं आता तब भी वह खाली पड़ा रहता है और उस जगह पर किसी दूसरे लाइसेंस धारक को माल उतारने व बेचने की अनुमति नहीं है। लाइसेंस धारको को ऑक्शन प्लेटफॉर्म खाली होने के बावजूद सडक़ पर माल बेचना पड़ता है।

कब्ज़ा हटेगा तो जाम खुलेगा

ऑक्शन प्लेटफॉर्म पर खाली ट्रे और रसूखदारों का कब्ज़ा होने के चलते बहुत से आढ़ती ऑक्शन प्लेटफॉर्म पर माल नहीं उतार पाते और उन्हें मज़बूरी में प्लेटफॉर्म के साथ बनी सडक़ पर ही माल उतरवाना पड़ता है, जिस कारण प्याज़ से लदे ट्रक ऑक्शन प्लेटफॉर्म तक नहीं पहुंच पाते और सडक़ पर ही खड़े रहते है, जिस वजह से आने जाने वाले राहगीरों को जाम से परेशानी रहती है। ऑक्शन प्लेटफार्म पर कब्ज़ा बनाये रखने के लिए आढ़ती माल बेचने के बाद खाली ट्रे को वही छोड़ देते है ताकि कोई ओर लाइसेंस धारक वह माल न उतार सके और उनका कब्ज़ा बरकरार रहे। यहां प्लेटफार्म पर खाली ट्रे रख एरिया पर कब्ज़ा किया है।