डॉ. तरूण प्रसाद 2023 04 15T134257.895

न्यू इंदिरा कॉलोनी का मामला : बच्चों में कहासुनी के बाद पड़ोसी ने चाकू से किए थे कई वार

चंडीगढ़ दिनभर

चंडीगढ़ गत दिनों न्यू इंदिरा कॉलोनी में हुए बच्चों में मामूली कहासुनी के बाद एक बच्चे के पिता ने दूसरे बच्चे के दादा और पिता पर जानलेवा हमले के बाद दोनों अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं। बता दें कि पड़ोसी विजय ने नन्हे राम (60) और उनके बेटे राजेश (32) पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया था। हालत नाजुक होने के चलते नन्हे राम और राजेश को सेक्टर 32 अस्पताल में भर्ती करवाया था। शुक्रवार को पीडि़त के परिवार ने बताया कि राजेश कौमा में चला गया है। नन्हे राम का हाई शुगर होने से इलाज नहीं हो पा रहा है।

एसएचओ को निलंबित करने की मांग

उन्होंने पुलिस को बयान दिए थे तो वह मानसिक तौर से परेशान थे। उन्होंने पुलिस को विजय का नाम तो बता दिया था। लेकिन जानलेवा हमला तो विजय ने परिवार के साथ मिलकर कर दिया था जोकि वीडियो में भी दिखाई दे रहा है। अब पुलिस ने सिर्फ विजय को पकड़ रखा है जबकि उसका परिवार आजाद घूम रहा है। वहीं नॉमिनेटेड काउंसलर गीता चौहान ने कहा कि थाना प्रभारी चाहते क्या है। यहीं स्पष्ट नहीं हो रहा है। आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। पुलिस प्रभारी आरोपी को बचा रही है। वहीं, सीसीटीवी में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि आरोपी ने परिवार पर जानलेवा किया था। पीडि़त परिवार ने एसएसपी को शिकायत में कहा कि पुलिस निष्पक्ष जांच नहीं कर रही है। थाना प्रभारी आरोपी को बचा रही है। और आरोप लगाया कि एसएचओ रोहताश यादव ने यहां ज्वाइन किया है तब से एरिया में अप्रिय घटनाएं बढ़ गई है। इसलिए रोहताश को जल्द निलंबित किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *