
चंडीगढ़ दिनभर राणा।
तेरा पुराना दोस्त रणवीर बोल रहा हूं, मेरी बेटी की तबीयत नाजुक है और वह अस्पताल में एडमिट है। उसे दिल्ली रेफर करने के लिए पैसों की जरूरत है। फोन पर इस तरह अपने झांसे में फंसाकर एक ठग ने केयरटेकर का काम करने वाले चांदेश्वर से एक लाख रुपए की ठगी कर ली। पीड़ित व्यक्ति ने इस ठगी की शिकायत साइबर सैल में की है। सैल ने मामला दर्ज कर छानबीन और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
सेक्टर-10 के रहने वाले चांदेश्वर ने दी शिकायत में बताया है कि उसके पास एक फोन आया और कहा कि वह उसका दोस्त रणबीर बोल रहा है। बेटी की तबीयत खराब होने की वजह से उसने उसे पटना के अस्पताल में भर्ती करवाया था। लेकिन हालत में सुधान नहीं होने कि वजह से उसे दिल्ली रेफर करना पड़ेगा। उसके पास जितने पैसे थे सभी खत्म हो चुके हैं। एक लाख रुपए की मदद चाहिए। जैसे ही हालत सुधरेंगे पैसे लौटा देगा। यह कहानी सुनाकर उसने भावुक कर दिया। इसके बाद उसने उसके अकाउंट में एक लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। कुछ दिन बाद बेटी का हाल पूछने के लिए जब उसने मोबाइल पर कॉल किया तो नंबर बंद आ रहा था। तब उसे अहसास हुआ कि उसे ठगा जा चुका है।
गौरतलह है कि जब से डिजिटल पेमेंट शुरू हुई है साइबर ठग भी सक्रिय हो गए हैं। ठगने के नए-नए तरीके ईजाद कर रहे हैं। इससे बचने के लिए बैंक, फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट समय-समय पर जागरूक भी करते हैं लेकिन फिर भी लोग इनके झांसे में आ जाते हैं। साइबर सेल ने कहा कि जब भी ऐसा फोन आए, कॉल कर संबंधित व्यक्ति की जांच पड़ताल जरूर करें।
बिना पड़ताल न दें पैसे
चंडीगढ़ में केयर टेकर का काम करने वाले से एक लाख रुपए ठग लिए गए। मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। साइबर सैल द्वारा बार बार लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि फोन पर किसी अंजान शख्स को अपनी डिटेल न बताए। बिना छानबीन किसी के अकांउट में पैसा न डालें। -रणजीत सिंह, ईचार्ज साइबर सैल चडीगढ।