
मलोया के स्नेहालय में 8 साल के बच्चे से मारपीट का मामला
चंडीगढ़ दिनभर
चंडीगढ़। गाव मलोया स्थित स्नेहालय में 8 वर्षीय बच्चे के साथ मरपीट का मामला आने के बाद सोशल वेलफेयर की डायरेक्टर पलिका अरोड़ा ने कार्रवाई करते हुए स्नेहालय के सिक्योरटी गार्ड को नौकरी से निकाल दिया और होम केसुपरिटेंडेंट को एक माह का नोटिस देकर टर्मिनेट कर दिया। अरोड़ा ने कहा कि स्नेहालय छोटे बच्चों देखभाल करने के लिए बना हुआ है न कि उनके साथ मारपीट करने के लिए। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्ती ने निपटा जाएगा। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। अब सवाल है कि स्नेहालय में और भी कर्मचारी व स्टाफ काम करता है।
सच का पता होने पर उसे छुपाकर रखना भी जुर्म है। क्या अब स्नेहालय के सीनियर अफसरों की ओर से मामले की गहनता से जांच की जाएगी। ताकि आगे भविष्य में ऐसी घटना ना घटे। गांव मलोया स्थित स्नेहालय में एक 8 वर्षीय बच्चे के चेहरे में थप्पड़ मारे गए है वो भी एक दो नहीं। बल्कि काफी। क्योंकि चेहरे पर काफी निशान दिखाई दे रहे हैं। मारपीट के बाद जब बच्चे इसकी शिकायत दी तो उसके बाद भी मेडिकल करवाया गया या फिर नहीं इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है।