डॉ. तरूण प्रसाद 2023 04 10T155857.174

उत्तर क्षेत्र राष्ट्रीय आईएमए-एएमएस चिकित्सा विशेषज्ञ सम्मेलन चंडीगढ़ में आयोजित

चंडीगढ़ दिनभर

चंडीगढ़। आईएमए कॉन्प्लेक्स सेक्टर 35 चंडीगढ़ में आईएमए-एएमएस के राष्ट्रीय, उत्तर क्षेत्र सम्मेलन का आयोजन किया। इस सम्मेलन में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, यूपी, एमपी, उत्तराखंड और दिल्ली के डॉक्टर भाग लिया। राष्ट्रीय आईएमए-एएमएस की राष्ट्रीय परिषद की बैठक भी हुई। डॉक्टर नीरज कुमार सीनियर कंसलटेंट पीडियाट्रिशियन व आईएमए चंडीगढ़ के पूर्व प्रधान ने डॉ आरएस बेदी व डॉ. पवन गुप्ता की मौजूदगी में वैक्सीनेशन पर हो रही नई एडवांसमेंट पर अपने विचार रखे। डिपार्टमेंट ऑफ माइक्रोबायोलॉजी जीएमसीएच सेक्टर 32 के पूर्व हेड व प्रोफेसर डॉक्टर जगदीश चंद्र ने कॉमन इनफेक्शंस में एंटीबायोटिक के प्रयोग पर अपने विचार रखे।

प्रोफेसर एम सेंदिल कुमारन डिपार्टमेंट ऑफ डर्मेटोलॉजी पीजीआई ने टॉपिकल स्टेरॉइड के मिसयूज़ पर विशेष लेक्चर प्रोफेसर भूषण कुमार व डॉ अनिल कुमार की मौजूदगी में दिया। डॉक्टर नीरज नागपाल सीनियर मेडिको लीगल कंसलटेंट ने पेशेंट डॉक्टर के रिलेशनशिप के गिरते स्तर पर अपना व्याख्यान डॉ महेंद्र कौशल व डॉ रामेश्वर गुप्ता की मौजूदगी में दिया। कॉन्फ्रेंस के सेक्रेटेरिएट की जिम्मेदारी निभा रहे डॉ आर एस बेदी, डॉक्टर रमणीक शर्मा व डॉ विवेक मल्होत्रा ने बताया कि आई एम ए ए एम एस की कॉन्फ्रेंस में सब्जेक्ट एक्सपर्ट ने चिकित्सा जगत से जुड़े एडवांसमेंट के बारे में सभी आईएमए के मेंबर्स को अपडेट किया गया व लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल के बारे में बातचीत हुई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap