चंडीगढ़ दिनभर

घरौंडा। घरौंडा में हसनपुर रोड पर प्याज की टिब्बी में आग लग गई। जिससे टिब्बी मालिक को मोटा नुकसान हुआ। आग लगने की सूचना के बाद पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया। टिब्बी मालिक ने सरकार से मुआवजे की मांग की है। हसनपुर रोड पर घरौंडा निवासी नरेश कुमार ने प्याज का स्टॉक लगाया हुआ है। जिसे प्याज की टिब्बी के नाम से भी जाना जाता है। बुधवार की शाम अचानक हाई टेंसन बिजली की तारों में शार्ट सर्किट हुआ और चिंगारी एक प्याज के टिब्बी पर जा गिरी और आग लग गई।

देखते ही देखते आग ने प्याज के सभी टिब्बी को अपनी चपेट में ले लिया। तुरंत फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां मौके पर पहुंच गई। जब आग काबू में नहीं आई तो करनाल से फायर की गाडिय़ों को बुलाया गया। फायर की तीन गाडिय़ों ने आग पर काबू पाया। पीडि़त नरेश ने बताया कि उसने शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है और हजारों टन प्याज जल गया। जिससे उसका 70 लाख के आसपास का प्याज जला है। सरकार मुआवजा दे, तो कुछ राहत मिले। मौके पर पहुंचे डायल 112 इंचार्ज बीरबल ने बताया कि प्याज की टिब्बी में आग लगने की सूचना मिली थीं। जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे है। आग पर फायर ब्रिगेड ने काबू पा लिया है।