सेक्टर-39 की मार्किट व आसपास साफ-सफाई का काम कई दिनों जारी

चंडीगढ़ दिनभर। सेक्टर-39 डी की मार्केट के आसपास काफी झाडिय़ां हो गई थीं और पेड़ों की भी ट्रिमिंग नहीं हुई थी। इसके अलावा मार्केट के साथ लगते पार्क में बने टॉयलेट की हालत भी काफी खस्ता थी। मार्केट वालों ने इसकी शिकायत स्थानीय पार्षद गुरबक्श रावत से की। शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे पार्षद रावत पूरे दल-बल के साथ मौके पर पहुंचीं। सबसे पहले उनकी देखरेख में लोगों के लिए परेशानी का सबब बने दर्जनों पेड़ों की कर्मचारियों ने ट्रिमिंग की।

टूटे हुए महिला टॉयलेट के फर्श को भी ठीक करवाया। साथ ही झाडिय़ां साफ की और पार्क में जहां-तहां बांस के झुंड खड़े थे, जिस वजह से गंदगी फैल रही थी, उन्हें ही साफ किया गया। पार्षद रावत ने शाम करीब 5 बजे तक खुद मौके पर खड़े होकर यह सारा काम करवाया। इसके अलावा साफ सफाई कर फूलों के पौधे लगाने के लिए भी निर्देश दिए। सुबह से शाम तक दर्जनों कर्मचारी साफ सफाई के काम में जुटे रहे। मार्केट वालों ने पार्षद का इस कार्य के लिए धन्यवाद किया। कहा कि गंदगी की वजह से काफी परेशानी होती थी।