
चंडीगढ़ दिनभर :
बहुचर्चित पेपर लीक प्रकरण में एक और मोड़ आ रहा है इसी कड़ी में ईडी ने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के दोनों बेटों को नोटिस जारी कर दिल्ली स्थित अपने ऑफिस में बुलाया है। यह सम्मन ऐसे वक़्त पर आये हैं जब राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। डोटासरा के दोनों बेटों को ईडी ने अलग अलग दिन अपने दिल्ली स्थित ऑफिस में तलब किया है, डोटासरा के बड़े बेटे अभिलाष डोटासरा को 7 नवम्बर और छोटे बेटे अविनाश को 8 नवम्बर को दिल्ली ऑफिस में पेश होने के सम्मन जारी किये हैं। इतना ही नहीं दोनों से अलग अलग पूछताछ के बाद अगले ही दिन 9 नवंबर को उन दोनों से एक साथ बिठाकर भी पूछताछ की जाएगी।
गौरतलब है पिछले महीने ही ईडी ने कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं के कुल तीन ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी। इनमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के जयपुर स्थित सरकारी आवास और सीकर स्थित निजी आवास, वहीं हाल ही में कांग्रेस प्रत्याशी घोषित हुए निर्दलीय विधायक ओम प्रकाश हुड़ला के दौसा के महुआ में मंडावर रोड स्थित निवास शामिल थे। डोटासरा अपनी जनसभाओं और अन्य कार्यक्रमों में चुनाव से पहले ईडी की उन पर दबिश की आशंका जताते रहे हैं। वे कई बार कहते दिखाई दिए हैं कि ईडी कभी भी हमारे यहां दबिश दे सकती है।
30 अक्टूबर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत को भी दिल्ली के ईडी ऑफिस में पेश होने के सम्मन जारी हुए थे। उनके पेश होने पर काफी देर पूछताछ भी की गई थी। वैभव को विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) उल्लंघन के मामले में पूछताछ का सम्मन जारी हुआ था। राजस्थान टूरिज्म से जुड़े ट्राइटंस होटल एंड रिजॉर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड तथा वर्धा एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड नाम के दो समूहों पर मनी लांड्रिंग के जरिए सोर्स से अधिक राशि जुटाने के आरोप लगे थे। वैभव गहलोत की कंपनी पर शैल कंपनियों के जरिए 100 करोड़ रुपये मॉरीशस भेजने के आरोप है। ईडी में इसकी शिकायत राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा जून में की गयी थी।