Untitled design 96

चंडीगढ़ दिनभर: हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं जिसको बोर्ड वेबसाइट पर यूजर आई.डी. व पासवर्ड से लॉगिन करके प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी की नियमित और स्वयंपाठी वार्षिक परीक्षा फरवरी/मार्च -2024 के लिए प्रवेश-पत्र जारी कर दिए हैं, यह एडमिट कार्ड 20 फरवरी 2024 से डाउनलोड हो पाएंगे। पूरे हरियाणा में 1482 परीक्षा केन्द्रों पर करीब 5,80,533 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसकी जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी की वार्षिक परीक्षा फरवरी/मार्च-2024 हेतु प्रवेश-पत्र 20 फरवरी से बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर लाईव किये जा रहे हैं।

सभी विद्यालय बोर्ड वेबसाइट www.bseh.org.in पर यूजर आई.डी. व पासवर्ड से लॉगिन करते हुए उनके विद्यालय में अध्ययनरत परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इसके अतिरिक्त मुक्त विद्यालय (फ्रैश/रि-अपीयर/सी.टी.पी.), कम्पार्टमैंट, अंक सुधार, अतिरिक्त विषय एवं स्वयंपाठी पूर्ण विषय परीक्षार्थी भी अपना प्रवेश-पत्र बोर्ड वेबसाइट पर दिये गये लिंक से पिछले अनुक्रमांक/नाम, पिता का नाम, माता का नाम एवं मुक्त विद्यालय-फ्रैश श्रेणी के परीक्षार्थी अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भरते हुए डाउनलोड कर सकते हैं।

डॉ. वीपी यादव ने आगे बताया कि फरवरी/मार्च-2024 में संचालित होने वाली परीक्षा में 5,25,353 परीक्षार्थी प्रविष्ट होंगे। जिसमें सैकेण्डरी कक्षा के 3,03,869 परीक्षार्थी तथा सीनियर सैकेण्डरी के 2,21,484 परीक्षार्थी शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार मुक्त विद्यालय परीक्षा में प्रदेशभर में करीब 55,180 परीक्षार्थी प्रविष्ट होंगे। जिसमें सैकेण्डरी (मुक्त विद्यालय) कक्षा के 23,270 परीक्षार्थी तथा सीनियर सैकेण्डरी (मुक्त विद्यालय) के 31,910 परीक्षार्थी शामिल हैं। सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) नियमित/स्वयंपाठी की वार्षिक परीक्षा 27 फरवरी से 26 मार्च तक तथा सीनियर सैकेण्डरी की परीक्षा 27 फरवरी से 02 अप्रैल, 2024 तक संचालित करवाई जाएगी। परीक्षा का समय 12:30 बजे से 3:30 बजे तक रहेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap