
चंडीगढ़। अंबाला से सांसद रतन लाल कटारिया का निधन हो गया है। उन्होंने वीरवार तड़के करीब 3.30 बजे पीजीआई चंडीगढ में अंतिम सांस ली। वे काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे। वे पिछले कई दिनों से निमोनिया के चलते यहां भर्ती थे। पंचकूला के मनसा देवी कॉम्प्लेक्स सेक्टर-4 स्थित आवास से कटारिया की अंतिम यात्रा निकली। अंबाला के स्थानीय विधायक असीम गोयल, पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी ने उनकी अर्थी को कंधा दिया।
मनीमाजरा में अंतिम संस्कार किया गया। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, गृह मंत्री अनिल विज, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़, शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर, सांसद नायब सिंह सैनी समेत तमाम दिग्गज नेता सांसद रतनलाल कटारिया की अंतिम यात्रा में शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। गौरतलब है कि सांसद कटारिया ने 4 मई को उन्होंने पीजीआई में शादी की 40वीं सालगिरह मनाई थी। कटारिया के निधन पर मुख्यमंत्री ने शोक जताते हुए हरियाणा में एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी उनके निधन पर दुख जताया है। कटारिया के निधन से भाजपा को भारी क्षति हुई है।
लाडवा व भाजपा ने एक हीरे को खो दिया : डॉ दत्त
लाडवा। लाडवा के मूल रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता एवं तीन बार अंबाला से सांसद रतनलाल कटारिया का वीरवार को अल सुबह निधन हो गया। वह काफी लंबे समय से पीजीआई चंडीगढ़ में उपचाराधीन थे। उनके अचानक निधन की जैसे ही लाडवा खबर पहुंची तो पूरे लाडवा में शोक की लहर दौड़ गई। भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ गणेश दत्त ने कहा कि वह एक बहुत सरल स्वभाव, हँसमुख, मृदुभाषी, कर्मठ नेता थे। उन्होंने कहा कि वह मूल रूप से लाडवा से संबंधित थे। परंतु अब काफी लंबे समय से चंडीगढ़ के निकट मनी माजरा में रहते थे। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपना सारा जीवन आर आर एस व भाजपा तथा राष्ट्र के नाम कर दिया था।