चंडीगढ़ दिनभर

चंडीगढ़। नगर निगम सीवरेज तथा वाटर सप्लाई में काम करने वर्करों की सांझी मीटिंग सोमवार को वेटर वर्कर्स सेक्टर-32 पर मीटिंग हुई। इस मौके पर वर्करों ने 28 अप्रैल की रोष रैली को कमजाब करने का संकल्प लिया। कोऑर्डिनेशन कमेटी के बैनर तले आउट सोर्सड वर्करों को समान काम के लिए समान वेतन देने, खाली पोस्टों को जल्द भरने, डेली वेज वर्करों को 6वें पे कमीशन का लाभ देने तथा गैर कानूनी तरीके से निकाले गए वर्करों को दोबारा काम पर रखने की मांग को लेकर यूटी मुलाजिमों का संघर्ष लंबे समय से चल रहा है।

कोऑर्डिनेशन कमेटी के प्रधान सतिंदर सिंह, महासचिव राकेश कुमार ने मुलाजिमों को संबोधन करते हुए मांग की कि चंडीगढ़ प्रशासन समान काम के लिए समान वेतन के संबंध मे सुप्रीम कोर्ट के फैसले को आउटसोर्ड वर्करों पर लागू करे तथा उनके हो रहे शोषण को बंद करे। रिवाइज डीसी रेट्स में रह गई विसंगितयों को दूर कर 16 फीसदी की वृद्धि दी जाए। मीटिंग को कोऑर्डिनेशन कमेटी के प्रधान सतिंदरसिंह महासचिव राकेश कुमार के अलावा सीवरेज इम्प्लॉयज यूनियन के प्रधान सुरेश कुमार दी वाटर सप्लाई वर्कर्स यूनियन के प्रधान राजिंदर कुमार, जनरल सेक्रेटरी जगमोहन सिंह, नरेश कुमार, इलेक्ट्रिकल वर्कमैन यूनियन के वायस प्रेसिडेंट यशपाल शर्मा, राहुल बलविंदर सिंह पाबला, सुभाष चन्द्र व बजरंगी आदि मौजूद रहे।