बिना नोटिस दुकान सील करने का आरोप, दुकानदारों की प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी
चंडीगढ़ के सेक्टर 23 में स्थानीय दुकानदारों ने 23 सेक्टर के बीच के रास्ते को जाम कर दिया है। चंडीगढ़ प्रशासन के खिलाफ बीच रास्ते में बैठकर दुकानदार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका आरोप है कि बिना किसी नोटिस और ऑर्डर के चंडीगढ़ प्रशासन ने यहाँ ज्वेलरी की दुकान को सील कर दिया है। यहाँ के आम आदमी पार्टी पार्षद दमनप्रीत सिंह भी दुकानदारों का धरने में साथ दे रहे हैं और उनके साथ धरने पर बैठे हैं।
दुकान में बिल्डिंग वॉयलेशन , दुकान के मालिक सुभाष चोपड़ा ने बताया कि उनकी दुकान में बिल्डिंग वॉयलेशन थे। इसके चलते चंडीगढ़ प्रशासन ने 6 महीने पहले उनकी दुकान को सील करने के ऑर्डर दिए थे। DC के ऑर्डर के खिलाफ उन्होंने फाइनेंशियल सेक्रेटरी को अपील की थी। चंडीगढ़ प्रशासन ने वॉयलेशन हटाने की शर्त पर उनकी दुकान को खोल भी दिया था। इसके बाद उन्होंने दुकान से वॉयलेशन हटाकर प्रशासन को इसके फोटो भी सौंप दिए थे। लेकिन इसके बाद भी आज सुबह 8:00 बजे ही दुकान को सील कर दिया।
इस मामले में स्थानीय पार्षद दमनप्रीत सिंह का कहना है कि वह शुरू से इस दुकान मालिक के साथ खड़े हैं इन्होंने बताया की दुकान के मालिक ने वायलेशन हटाकर फोटो भी विभाग को सौंप दिए थे। मामला अभी प्रशासन के पास विचाराधीन होने के बाद भी आज सुबह 8:00 बजे दुकान को सील कर दिया है। जब प्रशासन के अधिकारीयों से इसके आदेश की कॉपी मांगी गई तो, वो कॉपी दिखाने में असमर्थ रहे।