
चंडीगढ़। जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन और कैमिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट पीयू चंडीगढ़ की ओर से विश्व वानिकी दिवस एक पेड़ देश के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम डॉ शांति स्वरूप भटनागर सभागार में हुआ। मुख्य अतिथि सत्यपाल जैन, अतिरिक्त महाधिवक्ता मौजूद रहे। भारतीय वायु सेना के पूर्व फ्लाइट इंजीनियर प्रभुनाथ शाही उपस्थित हुए। अध्यक्षता विभागाध्यक्षा प्रो. अमृतपाल तूर और धन्यवाद ज्ञापन प्रो. रितु गुप्ता ने की। सत्यपाल ने अपने वक्तव्य में भारतीय संस्कृति और पर्यावरण के घनिष्ठ सम्बन्ध पर व्यापक चर्चा करते हुए नई पीढ़ी को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया।