डॉ. तरूण प्रसाद 2023 03 22T155417.633

चंडीगढ़ दिनभर हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में लक्ष्य केवल ज्ञान की प्राप्ति होना चाहिए। दुनिया में धन नहीं बल्कि ज्ञान ही असली शक्ति है।
उन्होंने मंगलवार को गुरुग्राम में नॉर्थ कैप विश्वविद्यालय में आयोजित छात्रवृत्ति वितरण समारोह को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित करते हुए कही। इससे पहले उन्होंने विश्वविद्यालय के 135 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की। बंडारू ने विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि जीवन में आने वाली कठिनाइयों से कभी विचलित नहीं होना चाहिए।
बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर, पूर्व राष्ट्रपति एपीजे कलाम, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस व स्वामी विवेकानंद आदि के व्यक्तित्व के बारे में जानने से जीवन में आगे बढऩे की सीख मिलती है। उन्होंने बताया कि बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर ने अपने जीवन में विभिन्न चुनौतियों का सामना करते हुए ज्ञान प्राप्ति के लक्ष्य को नहीं छोड़ा।
दुनिया के तीन श्रेष्ठ विश्वविद्यालयों से उन्होंने डॉक्टरेट की डिग्री हासिल की। राज्यपाल ने विश्वविद्यालयों को ज्ञान का केंद्र बताते हुए कहा कि यहां से आपको आगे बढऩे के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में बेटियों की संख्या अधिक होने पर प्रसन्नता भी जाहिर की और सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। विश्वविद्यालय क्वालिटी एजुकेशन को बढ़ावा देंगे तो दुनिया भर में भारत की युवा पीढ़ी को अपने कौशल दिखाने का अवसर मिलेगा।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को मिली जी-20 की अध्यक्षता एक ऐसा अवसर है जब हम दुनिया के अन्य देशों के शिक्षण केंद्रों के साथ-साथ अपने ज्ञान, रिसर्च व इनोवेटिव आइडिया का आदान-प्रदान करना चाहिए।उन्होंने नॉर्थ कैप विश्वविद्यालय में इनोवेशन व स्टार्ट अप पर फोकस करने की दिशा में जारी प्रयासों की सराहना की। साथ ही जरूरतमंद विद्यार्थियों को फीस में रियायत, मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने तथा जीवन में आगे बढऩे के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के प्रयास भी सराहनीय है। नॉर्थ कैप विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नुपूर प्रकाश ने राज्यपाल का स्वागत किया और प्रबंधन समिति के सदस्यों की ओर से स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। इस अवसर पर नॉर्थ कैप विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर एवं मुख्य संरक्षक प्रो. प्रेमव्रत, संस्थापक एवं शासी निकाय सदस्य अवधेश मिश्रा, शिव सरन मेहरा, जोरावर दौलत सिंह, कुलसचिव कमोडोर दिवाकर तोमर सहित शिक्षक, विद्यार्थी व उनके अभिभावक उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap