डॉ. तरूण प्रसाद 2023 06 07T141156.643

कुर्सी छोड़ फील्ड में निकलें अधिकारी : गुप्ता

पंचकूला। विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने सोमवार को शहर के सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में पंचकूला नगर निगम अधिकारियों के साथ शहर में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने निगम अधिकारियों को कहा कि वे विकास कार्यों को गति देने के लिए फील्ड में उतरें, ऑफिस में कुर्सी पर बैठे रहने से काम नहीं चलेगा। इसके साथ ही उन्होंने पार्षदों से आह्वान किया वे भी विकास कार्यों का जायजा लें और जहां भी कमी मिलती है, उसे निगम अधिकारियों के संज्ञान में लाएं। बैठक के दौरान निगम के कार्यकारी अभियन्ताओं ने अपने-अपने क्षेत्र में हुए विकास कार्यों पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। बैठक में नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल व निगम आयुक्त सचिन गुप्ता भी उपस्थित रहे। विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि शहर के सौंदर्यीकरण और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान पीने के पानी के लिए लगे प्याऊ को न हटाया जाएं।

उन्होंने कहा कि गर्मियों के मौसम को देखते हुए अनेक लोगों व संस्थाओं की ओर से प्याऊ लगाए गए हैं, ऐसे पुण्य कार्य करने वालों को और प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। बैठक में शहर की 8 मुख्य सड़कों के सौंदर्यीकरण, सड़कों किनारे लगे पौधों की छंटाई, ग्रिल की मरम्मत और पेंट, बत्तियों और सजावटी लाइटों का रखरखाव, रोड गली की मरम्मत, कर्व स्टोन, गोल चक्करों की मरम्मत, सड़कों की सफाई, वॉल पेंटिंग, स्वागत द्वारों के रखरखाव, अतिक्रमण, सड़कों पर पैच वर्क और री-कार्पेटिंग, फव्वारों की मरम्मत या रखरखाव, साइकिल स्टैंड (याना) का रखरखाव, सार्वजनिक शौचालयों का रखरखाव, सड़क के किनारे वृक्षारोपण के लिए क्यारियां, गैर मोटरिंग ट्रैक, सी एंड डी वेस्ट का उठान, स्लिप रोड की व्यावहारिकता, ड्रेनेज सिस्टम की रुकावट पर भी विधान सभा अध्यक्ष ने विस्तार से रिपोर्ट मांगी। शहर में बने बस स्टॉप के रखरखाव व उनमें रोशनी का प्रबंध करने के भी निर्देश दिए गए। साथ ही इन बस स्टॉप में बनी छोटी दुकानों को भी अलॉट करने के निर्देश दिए। शहर में बी श्रेणी की सड़कों की सफाई के लिए छोटी मशीनें खरीदने के भी निर्देश दिए गए हैं।

बैठक में बीएसएनएल की एसडीओ सरोजिनी बलूनी ने बताया कि शहर में लगे सभी बॉक्स को दुरुस्त कर उन पर रंगरोगन कर दिया गया है। बीएसएनएल ने अनावश्यक रूप से बड़े बॉक्स को बदलकर उनके स्थान पर छोटे बॉक्स स्थापित किए हैं। अधिकारियों ने बताया कि ओवरहैड तारों को हटाने का कार्य भी तेजी से जारी है। शहर की मुख्य सड़कों पर खोले गए घरों के दरवाजों को भी बंद करवा दिया गया। इसके साथ ही अधिकारियों ने बताया कि घरों से कूड़ा संग्रहण का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है और रोजाना दोपहर 12 बजे तक यह कार्य संपन्न कर लिया जाता है। बैठक के दौरान वार्ड नंबर 19 की पार्षद परमजीत कौर ने रामगढ़ में पानी की समस्या उठाई।

उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में सीवरेज की भी समस्या है और कई गलियां टूटी पड़ी हैं। इस पर विस अध्यक्ष ने संबंधित कनिष्ठ अभियन्ता राजेश चौहान से जवाबतलब किया। उन्होंने कहा कि एक माह के भीतर सभी गलियों में पानी के पाइप डालने का कार्य पूरा किया जाए। पार्षद हरेंद्र मलिक ने औद्योगिक क्षेत्र की ग्रीन बेल्ट और ड्रेनेज सिस्टम की समस्या उठाई। उन्होंने कहा कि बरसात से पहले ड्रेन की सफाई जरूरी है। पार्षद सोनिया सूद ने उनके वार्ड में पार्कों के अधूरे पड़े कार्यों का मसला संज्ञान में लाया। उन्होंने कहा कि संबंधित ठेकेदार को समय पर पेमेंट नहीं होने के कारण काम की रफ्तार धीमी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap