
चंडीगढ़ दिनभर
चंडीगढ़। आरआर एंटरप्राइजज के खिलाफ प्रदीप छाबड़ा चेयरमैन पंजाब लार्ज इंडस्ट्री डेवलोपमेंट बोर्ड ने प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित से मांग की कि विजिलेंस नहीं सीबीआई से जांच करवाई जाए। 2017 के बाद कितने टेंडर इस कंपनी को अलॉट हुए कर्मचारियों का पीएफ जमा हुआ या नहीं किन-किन ऑफिसर्स की मिलीभगत। एक जेई बेनामी हिस्सेदार भी रहा वो कौन सी कंपनी है। इसकी भी जांच हो। इसके इलावा आने वाले दिनों में और कंपनियों का खुलासा करूंगा। बिना टेंडर, कोटेशन या फ़ेवर कर काम दिया गया एक ही कंपनी को मैनपावर, टॉयलेट व सीवर जैसे सारे काम एक ही कंपनी को अलॉट हुए। छाबड़ा ने प्रशासक के अलावा सलाहकार से अपील की कि चंडीगढ़ की जनता का पैसा लूटा जा रहा है भ्रष्टाचार दीमक की तरह निगम के हर विंग में अपना जाल फैला चुका है। छाबड़ा ने कहा कि 2016 के बाद मेयर सिर्फ उद्घाटनों या अपने चेहतों को फेवर देने में व्यस्त है। छाबड़ा ने कहा कि अगर फ्री व फेयर जांच नही हुई तो आम आदमी पार्टी प्रदर्शन करेगी।