
मेगा कल्चरल फेस्ट में कॉलेज के करीब एक हजार स्टूडेंट्स ने उत्साह के साथ लिया भाग
चंडीगढ़ दिनभर
सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज में वार्षिक कल्चरल फेस्ट का आयोजन किया गया। इस मेगा कल्चरल फेस्ट में कॉलेज के करीब एक हजार स्टूडेंट्स ने उत्साह के साथ भाग लिया। फेस्ट में सोलो और ग्रुप सिंगिंग, ग्रुप डांस, मॉडलिंग और एक्टिंग जैसे पारंपरिक और आधुनिक प्रस्तुतियों के माध्यम से छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मॉडलिंग शो कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा तथा इस शो का आनंद लेने के लिए छात्रों की भीड़ उमड़ पड़ी। मॉडल बनने की इच्छा रखने वाली युवा छात्र-छात्राओं ने अपने रंगीन परिधानों में बेहतर चाल के साथ साथ अपना आत्मविश्वास और शिष्टता का प्रदर्शन किया। कॉलेज में बुधवार को आयोजित होने वाले विरासत कॉलेज फेस्ट में मॉडलिंग प्रतियोगिता के लिए स्टूडेंट्स को शॉर्टलिस्ट किया गया। दर्शकों ने मॉडलिंग के अलावा नाटी, कथक, भंगड़ा जैसी प्रतियोगियों का भी उत्साहवर्धन किया।
कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ अजय शर्मा ने प्रतिभागियों को उनके समर्पित प्रयासों के लिए बधाई दी।
वहीं, कॉलेज की रजिस्ट्रार डॉ. मधु शर्मा ने समग्र शिक्षा के महत्व के बारे में बात की जिसमें पढ़ाई के साथ साथ अन्य गतिविधियां भी शामिल हैं। ग्रुप सिंगिंग प्रतियोगिता में सिमॉन एंड ग्रुप ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। दूसरा पुरस्कार अमरिंदर और लावण्या और पारस और ग्रुप द्वारा साझा किया गया। संभव एंड ग्रुप ने तीसरा पुरस्कार जीता। ग्रुप डांस के लिए क्रमश: प्रथम और द्वितीय पुरस्कार नटराज और फ्लोजिशियन टीमों को प्रदान किए गए। झूमर और नाटी टीमों ने तीसरा पुरस्कार साझा किया। खुशी ने मोनो एक्टिंग के लिए पुरस्कार जीता। ऐड-मैड प्रतियोगिता में तीरकित धा तौलिया ग्रुप ने जीत हासिल की और दीवार को बेस्ट स्किट का अवॉर्ड मिला। डीन कल्चरल, डॉ. इंदु मेहता ने धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया। डीजे पार्टी में देर शाम तक स्टूडेंट्स हिंदी और पंजाबी गीतों पर थिरके।