ROAD 53 Lakhs

किशनगढ़ के मुख्य रोड के कार्य का पार्षद सुमन शर्मा ने किया शुभारंभ

वार्ड-4 के अंतर्गत गांव किशनगढ़ में पार्षद सुमन शर्मा ने आज मुख्य सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। यह सड़क तीन माह में बनकर तैयार हो जाएगी और करीब 53 लाख रुपए लागत आएगी। बता दें कि गांव किशनगढ़ की मुख्य सड़क पिछले काफी समय से जर्जर हालत में थी लेकिन अब जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगी।
गौरतलब है कि लोग सड़क के नाम पर दलदल में चलने को मजबूर थी और इस सड़क का मुद्दा लोगों ने अनेकों बार प्रशासन के समक्ष उठाया था पर उनको हमेशा निराशा ही मिली। सुमन शर्मा नें कहा की उन्होंने चुनाव से पहले स्थानीय नागरिकों को इस रोड को हर संभव प्रयास से बनवाने का वादा किया था। उन्होंने प्रशासन और निगम से इस पर मीटिंग करके किशनगढ़ रोड़ को पास करवाया। निगम में रोड बनने का टेंडर पास हुआ। सुमन शर्मा ने कहा करीब 53 लाख की लागत से सड़क बनाई जा रही हैं करीब 2 से 3 महीने के अंदर सड़क बनकर तैयार हो जाएगी और लोगों को खस्ताहाल सड़क से निजात मिलेगी। इस रोड के कार्य का शुभारंभ खुद पार्षद सुमन शर्मा द्वारा किया गया। स्थानीय लोगों ने पार्षद के सराहनीय कार्य का धन्यवाद किया। रोड विंग एसडीओ अखिल धीमान, जेई संदीप, पब्लिक हेल्थ के जेई अमित जांगड़ा, मुंशी अमित, मनीमाजरा रेजिडेंट वेलफेयर के प्रेसिडेंट एसएस परवाना, समस्या समाधान टीम के प्रेसिडेंट मनोज शुक्ला, ईडब्ल्यूएस कालोनी के प्रेसिडेंट रवि पासवान, आरडब्ल्यू के प्रधान राजीव, सोनू शर्मा महावीर शर्मा, विनोद शर्मा , राकेश शर्मा, हर्ष शर्मा, श्रीनिवास काला, जस्सी लुबाना, नवीन लुबाना , धर्मेंद्र लुबाना , बबलू वर्मा, सुनील , पवन कुमार लुबाना आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap