
आज EVM में कैद होगी विधायकों की किस्मत
मध्य प्रदेश में 42,000 मतदान बूथों पर करीब 5.59 करोड़ मतदाता अपने लिए सरकार का फैसला करेंगे. मतदाताओं में 2.87 करोड़ पुरुष और 2.71 करोड़ महिला हैं.230 विधानसभा सीटों के लिए आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है, जबकि छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की 70 सीटों के लिए सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है.
मध्यप्रदेश में वोटर्स शाम 6 बजे तक वोट डाल सकेंगे. नक्सल समस्या से प्रभावित बालाघाट जिले के बैहर, लांजी और परसवाड़ा सीट के साथ मंडला और डिंडौरी जिले के कुछ बूथ में दोपहर 3 बजे तक ही मतदान हो सकेगा.मध्यप्रदेश में 2018 में कांग्रेस सरकार बनाने में कामयाब रही थी. लेकिन सिंधिया के पार्टी छोड़ने के बाद कांग्रेस सरकार गिर गई थी. 2018 में कांग्रेस ने 15 साल बाद राज्य में वापसी की थी. राज्य में मुख्य मुकाबला BJP और कांग्रेस के बीच ही है. चंबल और बुंदेलखंड की कुछ सीटों पर BSP के प्रत्याशी भी प्रभावी हैं. किसी भी पार्टी को बहुमत के लिए 116 का जादुई आंकड़ा पार करना होगा.
CM शिवराज सिंह चौहान सीहोर जिले की बुधनी सीट से मैदान में हैं. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल नरसिंहपुर, नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना जिले की दमिनी सीट, कैलाश विजयवर्गीय इंदौर-1, राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपनी गृह नगर की सीट छिंदवाड़ा से मैदान में हैं, उनके खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू खड़े हुए हैं.
छत्तीसगढ़ में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और BJP के बीच ही है. कांग्रेस 2018 में 15 साल बाद सत्ता में वापस आने में कामयाब रही थी. कांग्रेस के पास फिलहाल 90 में से 71 सीटें हैं. 2003 से 2018 तक BJP के रमन सिंह प्रदेश के मुख्यमंत्री थे.
7 नवंबर को छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान हुआ था. दूसरे चरण में आज 70 सीटों पर मतदान हो रहे हैं. एक सीट के 9 पोलिंग बूथ को छोड़कर सभी जगह सुबह 8 से 5 बजे के बीच वोटिंग होगी. जबकि राजिल जिले में नक्सल प्रभावित बिंद्रानवगढ़ सीट के इन बूथों में सुबह 7 से 3 बजे तक ही वोटिंग की जाएगी.पाटन विधानसभा से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चुनाव लड़ रहे हैं. भूपेश बघेल की इस पारंपरिक सीटे से BJP ने उनके भतीजे और सांसद विजय बघेल को उतारा है. वहीं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने भी पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी को खड़ा किया है. उपमुख्यमंत्री TS सिंहदेव अंबिकापुर सीट से खड़े हुए हैं. वे तीन बार इस सीट से विधायक रह चुके हैं. वहीं गृहमंत्री बृज मोहन अग्रवाल रायपुर सिटी साउथ से मैदान में हैं.