children torture

चंडीगढ़ दिनभर : इंदौर के वात्सल्यपुरम बाल आश्रम के स्टाफ मेंबर द्वारा बच्चियों के साथ दुर्व्यवहार और प्रताड़ित करने के आरोप में केयरटेकर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. इस बारे में जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया वात्सल्यपुरम बाल आश्रम में बच्चों को मानसिक और शारीरिक यातनाएं दिए जाने का मामला सामने आया है। बच्चों को पीटने, उलटा लटकाने, मिर्च का धुआं देने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
यह मामला मध्य प्रदेश के इंदौर में गड़बड़ियों के चलते सील ‘वात्सल्यपुरम’ बाल आश्रम का है. इस मामले में बच्चियों को प्रताड़ित करने के लिए बाल गृह के केयरटेकर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. केयरटेकर पर लड़कियों की बेरहमी से पिटाई करने, उलटा लटकाने, मिर्च का धुआं देने और चिमटे से दागने का आरोप है.आश्रम की बच्चियों को बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया गया, जहां सबने बयान दिया कि उन्हें प्रताड़ित किया जाता था. उनके बयान के आधार पर मामला दर्ज कर प्रारम्भिक जांच शुरू कर दी गई है और आगे जांच जारी है. पीटीआई के मुताबिक 12 जनवरी की शाम को जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने विजय नगर क्षेत्र में मौजूद एक बाल गृह का निरीक्षण करने पहुंचे थे. निरीक्षण के दौरान पता चला कि संबंधित बाल गृह बिना अनुमति चलाया जा रहा था.इसके बाद अधिकारियों द्वारा इस बाल गृह को सील कर दिया गया. जांच में सामने आया कि इस बाल गृह में 25 लड़कियां पंजीकृत हैं. इन सभी बच्चियों की उम्र 12 वर्ष से कम है. पांच लड़कियां अनाथ हैं. जांच अधिकारियों को इस बाल गृह के कोई वैधानिक दस्तावेज नहीं मिले, सुरक्षा दस्तावेजों में भी कई कमियां पाई गईं. मौके पर कोई विश्वसनीय जिम्मेदार व्यक्ति नहीं मिला. बच्चियों को बाल गृह से हटाकर उसे सील कर दिया, उसके बाद प्रशासन ने सभी बच्चियों को सरकारी बाल गृह में भेज दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap