जमीन को लेकर हुए विवाद में दिया वारदात को अंजाम
चंडीगढ़ दिनभर
भरतपुर जिले का एक सनसनीखेज वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक व्यक्ति को ट्रैक्टर से बुरी तरह कुचला जा रहा है. बताया जा रहा है दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद हो गया, जिसके चलते एक व्यक्ति को ट्रैक्टर से कुचलकर मार दिया गया।
इस झगड़े में करीब एक दर्जन लोग बुरी तरह घायल हुए हैं, जिनका स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. मामला बयाना थाना इलाके के गांव अड्डा का है, जहां गांव के दो पक्ष बहादुर सिंह गुर्जर और अतर सिंह गुर्जर के परिवारों के बीच भूमि को लेकर विवाद लम्बे समय से चल रहा था. तीन दिन पहले ही दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था, जिसमें दोनों पक्षों की तरफ से ही बयाना थाने में शिकायत दर्ज हुई थी और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों ही पक्षों के करीब 22 लोगों को पाबंद किया था.
बताया जा रहा है बहादुर सिंह गुर्जर पक्ष के लोग उसी विवादित जमीन को जोतने के लिए ट्रैक्टर लेकर चले गए थे. इसकी सूचना मिलने के बाद दूसरे पक्ष से अतर सिंह गुर्जर के परिवारजन विरोध करने पहुंच गए. जमीन की जुताई के दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ, जब नरपत सिंह गुर्जर ने ट्रैक्टर रोककर विरोध करना चाहा, तो दूसरे पक्ष के ट्रैक्टर चालक ने उसको ट्रेक्टर से कुचलना शुरू कर दिया जिससे नरपत सिंह गुर्जर की मौके पर ही मौत हो गई.
विवाद इतना बढ़ गया था की उसको देखने के लिए काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठे हो गए. मगर सबने नरपत सिंह गुर्जर को बचाने की जगह इस घटना को अपने मोबाइल में कैद करना जरुरी समझा. दूसरे पक्ष से नरपत सिंह गुर्जर पर तब तक ट्रैक्टर चलाते रहे जब तक उसकी मौत नहीं हो गयी. सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को बयाना के अस्पताल में भर्ती कराया. और कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. नरपत सिंह को भी अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
इस बारे में जब एएसपी ओमप्रकाश कलवानी से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच तीन दिन पहले भी झगड़ा हुआ था और आज फिर से दोनों गुटों में टकराव हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई है. पुलिस शिकायत का इंतजार कर रही है. आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मृतक के भाई विनोद गुर्जर ने बताया कि जमीन को लेकर झगड़ा था और वे लोग जबरदस्ती खेत की जुताई कर रहे थे जिसका विरोध करने हम पहुंचे थे. मगर उन लोगों ने ट्रैक्टर से कुचल कर मेरे भाई की हत्या कर दी है. तीन दिन पूर्व भी झगड़ा किया था मगर पुलिस ने सिर्फ पाबंद कर दिया था.