Untitled design 41

चंडीगढ़ दिनभर: सोनी से डील टूटने का सीधा असर जी एंटरटेनमेंट के शेयर पर देखने को मिल रहा है, कल सोनी और जी की मर्जर डील टूटने के बाद से जी एंटरनटमेंट के शेयर प्राइस 208.60 रुपए पर खुले और देखते ही देखते 30 प्रतिशत गिरकर 162.25 रुपए के तकरीबन 1 साल के निचले स्तर पर आ गया। जी और सोनी का मर्जर रद्द होने से निवेशकों के बीच बेचैनी पैदा हो गयी है। इस घटनाक्रम के बाद Zee एंटरटेनमेंट के भविष्य की विकास संभावनाओं और शेयर के ओवर ऑल वेल्यूएशन के बारे में आशंकाएं बढ़ गईं है।

पिछले कुछ समय से ज़ी-सोनी मर्जर डील रद्द होने की अटकलें लगाई जा रही थी। जी एंटरटेनमेंट का वर्तमान में मार्केट कैप लगभग 15,940 करोड़ रुपए है, जो पिछले सत्र में दर्ज लगभग 22,260 करोड़ रुपए से काफी कम है। लगभग 6,320 करोड़ रुपए का बड़ा नुकसान दर्शाता है।

मर्जर टूटने का सीधा असर Zee एंटरटेनमेंट के शेयर के प्राइस पर पड़ा है, जो पिछले जनवरी से अब तक लगभग 16 प्रतिशत की गिरावट ले चुका है। अगर आज के निचले स्तर को भी शामिल कर लिया जाता है तो जनवरी में अब तक स्टॉक 24 फीसदी तक गिर गया है। गौरतलब है सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया प्राइवेट ने दो साल की लंबी बातचीत के बाद Zee Entertainment एंटरप्राइजेज के साथ सोमवार को मर्जर का सौदा खत्म कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap