
अब गुरलाल मर्डर केस के आरोपी गित्ता पर चली खरड़ में गोली, साथी की मौत
चंडीगढ़ दिनभर
चंडीगढ़ पंजाब में बंबीहा और लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप में चल रही गैंगवार जारी है। इस बार बंबीहा ग्रुप के गुरमीत उर्फ गित्ता को जान से मारने की कोशिश हुई। खरड़ के गांव रुड़की की मेन रोड पर सात गोलियां चलाई गई। गित्ता तो बच गया, जबकि साथी प्रदीप की सीने में गोली लगी। उसकी इलाज के दौरान पीजीआई में मौत हो गई। गित्ता इसी साल बुड़ैल जेल से जमानत पर रिहा हुआ था। स्टूडेंट लीडर गुरलाल की जब इंडस्ट्रियल एरिया के डिस्कोथेक के बाहर गोली मारकर नीरज चस्का और मनी ने हत्या की थी। उस दौरान वे दोनों जिस मोटरसाइकिल पर आए थे, वह गित्ता और गुरी ने मुहैया करवाया था। खरड़ सीआईए मामले की जांच कर रही है।