
चंडीगढ़ दिनभर
सेक्टर-45 स्थित बुडै़ल में करियाना की शॉप चलाने वाले संजीव शर्मा को 1800 रुपए उधार मांगना भारी पड़ गया। सेक्टर-20 में भूरा नाम के शख्स से अपने पैसे मांगने गया तो साथियों के साथ उस पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में संजीव शर्मा के सिर में काफी गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें सेक्टर-32 के अस्पताल में दाखिल करवाया गया। वहीं पुलिस ने घायल संजीव के बयान तो दर्ज कर लिया, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। शिकायतकर्ता संजीव ने बताया कि उसकी मोबाइल में करियाने की दुकान है। करीब 10 माह पहले भूरा उससे 1800 रुपए का सामान लेकर गया था। उसने पैसे लेने के लिए कई बार फोन किया, लेकिन फोन नहीं उठाया, जब उसने पता किया कि तो पता चला की भूरा सेक्टर-20 में एक टेलर की शॉप में काम करता है वह सोमवार को अपने पैसे लेने के लिए दुकान पर पहुंचा और उसने भूरे का मोबाइल ले लिया। कहा जब पैसे दोगे तब मोबाइल दूंगा। इसके बाद भूरा ने साथियों के साथ हमला कर दिया।