पंचकूला

महापौर कुलभूषण गोयल ने किया निरीक्षण

पंचकूला।
सेक्टर 6 के एक एकड़ पार्क में सिंथेटिक ट्रैक बनकर तैयार हो गया है। अब लोग इस ट्रैक पर सैर के साथ-साथ जोगिंग एवं दौड़ भी सकेंगे। इस पार्क में बैडमिंटन कोर्ट भी बनाए जा रहे हैं। पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने वार्ड पार्षद सुरेश वर्मा के साथ इस ट्रैक का निरीक्षण किया। इस पार्क के जनता को समर्पित होने के बाद शहर के अन्य पार्कों में भी ऐसी सुविधाएं दी जाएंगी। कुलभूषण गोयल ने कहा कि शहर के विभिन्न सेक्टरों में बने‎ पार्कों को यूरोपियन देशों के‎ सुंदर पार्कों की तर्ज पर‎ विकसित किए जाने के लिए प्रयास है। पंचकूला नगर निगम द्वारा एक‎ एकड़ से ज्यादा बड़े पार्कों का‎ नए डिजाइन में तैयार कर इन्हें‎ रिडेवलप करने का काम किया जा रहा है। इसकी शुरुआत सेक्टर 6‎ से हुई है। पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने नगर निगम अधिकारियों को नए डिजाइन से पार्कों में लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के निर्देश दिए हैं।

महापौर कुलभूषण गोयल ने बताया कि नए डिजाइन पार्कों में वॉटर बॉडी, हार्ड सरफेस वॉकिंग ट्रैक, सिंथेटिक जॉगिंग ट्रैक‎ सहित दो बैडमिंटन कोर्ट भी बनाए जाएंगे। पार्क के एक कोने में बच्चों के‎ लिए प्ले एरिया और ओपन एयर जिम के साथ झूले लगे होंगे। इससे शहर‎ वासियों को अपने घर के नजदीक ही स्पोर्ट्स एक्टिविटी की सुविधा भी‎ मिलेगी। पार्क में ग्रीनरी के बीचो बीच लोगों के बैठने की सुविधा होगी। पौधों‎ के लिए बढ़िया गमले होंगे और पार्क में पैदल चलने के लिए बने रास्तों पर‎ लगे लैंप पोस्ट के साथ-साथ पाथ डेकोरेशन लाइट्स लगेंगी।‎

कुलभूषण गोयल ने बताया कि निगम‎ ‎ एरिया में इस वक्त कुल 276‎ पार्क हैं। इनमें से 241 पार्कों को‎ पार्क डेवलपमेंट कमेटियों का‎ गठन कर डेवलप किया गया है।‎ इन कमेटियों में पार्क के‎ आसपास रहने वाले घरों के‎ लोगों को शामिल किया गया है।‎ इन पार्कों को डेवलप करने के‎ लिए निगम हर महीने पेमेंट दे‎ रहा है।‎ पहले पार्क डेवलपमेंट‎ कमेटियों के सदस्यों को पार्क‎ डेवलप करने के लिए 3 रुपए‎ प्रति स्क्वेयर मीटर प्रतिमाह के‎ हिसाब से पेमेंट दी जाती थी,‎ जिसे जुलाई, 2021 में हुई‎ हाउस मीटिंग में बढ़ा दिया गया‎ है। अब एक एकड़ से कम‎ एरिया में बने पार्कों को 5 रुपए‎ ‎ प्रति स्क्वेयर मीटर प्रतिमाह और‎ एक एकड़ से ज्यादा एरिया में‎ बने पार्कों को 4 रुपए प्रति‎ स्क्वेयर मीटर के हिसाब से‎ प्रतिमाह पेमेंट दी जा रही है।‎ नगर निगम पहले पार्क‎ डेवलपमेंट कमेटियों को हर माह‎ करीब 17 लाख रुपए की पेमेंट‎ कर रहा था लेकिन अब प्रति‎ स्क्वेयर मीटर के चार्जेस बढऩे‎ पर निगम हर महीने करीब 25‎ लाख रुपए पार्क डेवलपमेंट‎ कमेटियों को दे रहा है। साल में‎ करीब 3 करोड़ रुपए की पार्क‎ डेवलपमेंट कमेटियों को पेमेंट‎ हो रही है। शहर में एक एकड़‎ से ज्यादा एरिया वाले करीब 56‎ पार्क हैं जिन्हें री-डिजाइन‎ कराया जाएगा।‎

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap