Untitled design 19

आगरा : ”मेरे लिए प्रदर्शनी मत लगाओ. मत करो. मत करो. मेरे प्यारे बेटे को बुला दो. मेरे दुनिया खत्म हो गई. मेरा सबकुछ खत्म हो गया. मेरे बेटे शुभम आ जा…” शहीद शुभम गुप्ता की मां के ये लफ्ज़ हर किसी का दिल चीरकर रख देंगे. मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के सामने रोती बिलखती मां को देख हर किसी की आँखे भर गयी. शहीद शुभम गुप्ता के घर पर उनकी मां को कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के हाथों चेक दिलवाया गया. इस दौरान मंत्री जी के साथ फोटो क्लिक करने वाले भी पहुंचे थे. उनको साथ देख शहीद गुप्ता की मां बुरी तरह रोने लग गयी और कहने लगी
यहाँ प्रदर्शनी मत लगाओ. बेटे की शहादत सुनकर पूरी तरह से टूट चुकी उनकी मां बार बार कह रही थी कि बेटे को बुलाकर लाओ. यह सुनकर वहां मौजूद किसी के भी पास कहने को कोई शब्द नहीं था.
गौरतलब है आगरा के कैप्टन शुभम गुप्ता राजौरी में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए थे. कैप्टन शुभम गुप्ता के पिता बसंत गुप्ता आगरा जिला अदालत में डिस्ट्रिक्ट गवर्नमेंट काउंसलर हैं. उनके परिजन इस वर्ष शुभम की शादी की तैयारियों में लगे थे, इस ख़ुशी के माहौल में कैप्टन बेटे के शहीद होने की खबर आ गई.

सर्च ऑपरेशन के दौरान धर्मसाल के बाजीमल इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. गोलीबारी में दो अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए. सर्च ऑपरेशन में सेना के राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों के साथ पैराट्रूपर्स भी शामिल थे, लेकिन आतंकी घात लगाकर बैठे थे. जैसे ही सेना नजदीक पहुंची, तो आतंकी ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap