anil vij

चंडीगढ़ दिनभर
गृह मंत्री अनिल विज ने बड़ा फैसला लेते हुए डीजीपी शत्रुजीत कपूर को पुलिस कर्मचारियों को निलंबित करने के आदेश दे दिए हैं. निलंबत होने वाले कर्मचारियों की लिस्ट में हवलदार से लेकर एएसआई और एसआई तक सभी शामिल हैं.हरियाणा गृह मंत्री अनिल विज एक बार फिर अपने चिरपरिचित अंदाज़ में में दिखाई दिए. लापहरवाह अधिकारियों पर सख्त कदम उठाने को लेकर विज अक्सर सुर्खियों में बने रहते है. सोमवार को भी इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए गृह मंत्री विज ने लापरवाही बरतने वाले 372 जांच अधिकारियों को निलंबित करने का आदेश दिया. निलंबित अधिकारियों पर आरोप है इन्होंने एक साल से दर्ज एफआईआर की जांच को अटकाया हुआ है। इन एफआईआर की संख्या 3229 है. विज इस बात से खफा है कि उनकी तरफ से बार-बार चेतावनी देने के बाद भी जांच अधिकारी अपना काम ठीक से नहीं कर रहे है.

372 जांच अधिकारियों को निलंबित करने की कार्रवाई को सिर्फ हरियाणा ही नहीं बल्कि देश की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है. गृह मंत्री की तरफ से शत्रुजीत कपूर को लिखे गए पत्र में 372 जांच अधिकारियों के पास लंबित केसों को डीएसपी के पास स्थानांतरित करने के लिए कहा है. संबंधित डीएसपी को एक महीने के अंदर इन 3229 केसों को निपटाना होगा अगर वो इन केसों को नहीं निपटा पाएंगे तो उनके ऊपर भी उचित कार्रवाई की जाएगी. गृह मंत्री के आदेश के बाद से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

372 निलंबित जांच अधिकारी में सबसे ज्यादा सिरसा जिले के 66, गुरुग्राम के 60, फरीदाबाद के 32, पंचकूला के 10, अंबाला का 30, यमुनानगर के 57, करनाल के 31, हिसार के 14, पानीपत के 3, रेवाड़ी के 5, जींद के 24, रोहतक के 31, सोनपीत के 9 जांच अधिकारी शामिल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap