डॉ. तरूण प्रसाद 2023 06 09T160518.888

चंडीगढ़ दिनभर

नयागांव। अशोक कुमार को एसएसपी मोहाली डाक्टर संदीप गर्ग द्वारा दिये गए र्निदेशों को सख्ती से चालान काटने तथा पटाखे मारने वाले साइलैंसर उतारने को कहा है। यातायात पुलिस इंर्चाज अशोक कुमार ने कई चालान काटने के बाद एक बुलेट मोटरसाइकिल को भी बाउंड कर लिया है। उन्होंने बुलेट पर चलने वाले युवाओं को भी चेतावनी देते हुए कहा कि लोग अपने बच्चों को बुलेट मोटरसाइकिल पर ले कर तो देते हैं लेकिन यह नहीं कहते कि जाकर पटाखे बजाकर और राहगिरों को परेशान क्यो करते हैं। अब पटाखे फोडऩे वाले युवकों के साइलेंसर चालान करके जब्त कर लिए जाएंगे उन्हें फिर ऐसा ना करने का मशवरा दिया जाए और जिला मोहाली के एसएसपी डॉ. संदीप गर्ग के निर्देश पर उन्हें बुलैट को मोडीफाई करने वाले मैकेनिक पर भी मामला दर्ज किया जाएगा।